पटना

अरवल: छापेमारी में हजारों लीटर जावा महुआ नष्ट


कलेर (अरवल)। शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई समीक्षा बैठक के बाद जिले में पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। इसके तहत कई जगहों पर छापेमारी अभियान चलाकर जावा महुआ नष्ट किया जा रहा है। साथ ही शराब बनाने वाले उपकरणों को भी पुलिस नष्ट कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को एएलटीएफ़ और मेहंदिया थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी अभियान चलाकर जावा महुआ को नष्ट किया है।

एएलटीएफ़ प्रभारी अर्जुन प्रसाद सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार और मेहंदिया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने मेहंदिया नट बिगहा और इस्माइलपुर कोयल समेत आधा दर्जन जगहों पर जाकर शराब को लेकर छापेमारी की गयी। इस दरमियान सभी शराब कारोबारियों के घरों में जाकर शराब की तलाशी ली गयी। हालांकि पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी मौके से फ़रार हो गए।

जिन घरों के आसपास या घरों में जावा महुआ या शराब बनाने वाले उपकरण मिल रहे थे, उनलोगों को चिन्हित कर मामला दर्ज किया जाएगा। छापेमारी के दौरान सब इंस्पेक्टर महेंद्र प्रताप सिंह, धरुवनारायण बैठा, राजकुमार यादव, शैलेंद्र कुमार सिंह एवं सीआईएटी के जवान सहित मेहंदिया थाने की पुलिस मौजूद थी।