एसपी ने खुद संभाला कमान, कई स्थानों पर हुई छापेमारी
अरवल। जिले में बालू का अवैध खनन धाड़ल्ले से जारी है। प्रशासन के नाक के नीचे कैसे अवैध बालू के खनन का खेल बेधड़क चल रहा है, इसकी खबर शनिवार के अंक में ‘आज’ हिंदी दैनिक अखबार ने प्रकाशित की थी। आज के खबर का असर भी दिखाई दिया। खबर छपने के बाद पुलिस कप्तान राजीव रंजन ने अवैध खनन के खिलाफ़ खुद ही मैदान में मोर्चा संभाल लिया है।
शनिवार की रात पुलिस कप्तान ने मेहंदिया थाने के सोहसा सोन नदी के पास छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने अवैधा बालू लदे पांच ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। इससे पहले शनिवार को परासी थाने की पुलिस ने तीन ट्रैक्टर और कलेर थाने की पुलिस ने एक ट्रैक्टर जप्त किया है। गौरतलब हो कि मेहंदिया और कलेर थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बालू का अवैध खनन हो रहा है।
इसके मद्देनजर प्रशासन भी अब गंभीर दिखाई दे रही है। सोन नदी के तट पर चौकीदारों की तैनाती कर दी गई है ताकि अवैध बालू खनन करने वाले गाड़ियों को रोका जा सके। जैसे ही सोन नदी में बालू खनन के लिए गाड़ियां पहुंचेगी, चौकीदार के द्वारा अपने थानेदारों को सूचित कर दिया जाएगा और पुलिस बल मौके पर पहुंचकर उसपर कार्रवाई करेगी।