पटना

अरवल: मतगणना केंद्र व ब्रजगृह को लेकर डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण


अरवल। जिला प्रशासन द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिले में शांतिपूर्ण माहौल में पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। इसी को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी और एसपी राजीव रंजन के साथ कई वरीय पदाधिकारियों ने जिले के कई विद्यालयों का दौरा किया।

अधिकारी मतगणना केंद्र और ब्रजगृह को चिन्हित करने के लिए सभी जगहों का निरीक्षण किया। इस दौरान फ़तेहपुर संडा महाविद्यालय, उच्च विद्यालय उमैराबाद एवं गोदानी सिंह कॉलेज का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि जिले में ईवीएम मूवमेंट को लेकर दसवीं चरण में चुनाव की जा सकती है इसी को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही है।

जिले के सभी पंचायतों में वार्ड वार तरीके से मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त राजेश कुमार, एडीएम ज्योति कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी पंचायती राज मृत्युंजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।