- ईटानगर, 1 अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार 17 मई से 18 से 44 साल आयुवर्ग के लोगों के लिये टीकाकरण अभियान शुरू करेगी।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि स्वास्थ्य विभाग सत्र कार्यक्रम तैयार करेगा और 15 मई से कोविन प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
खांडू ने ट्वीट किया, ”अरुणाचल प्रदेश में 17 मई से 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू होगा। स्वास्थ्य विभाग सत्र कार्यक्रम तैयार करेगा और 15 मई से कोविन प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।