Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

इलेक्ट्रिक बसों से वादियों का सैर, जम्मू-कश्मीर को 200 इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा


नई दिल्ली, । अब यात्री जम्मू और श्रीनगर की वादियों में इलेक्ट्रिक बसों से सफर का आनंद ले सकेंगे। जी हां! सरकार ने जम्मू-कश्मीर को 200 इलेक्ट्रिक बसों की बड़ी सौगात दी है। 200 इलेक्ट्रिक बसों के चलने से जम्मू और कश्मीर के लोगों को काफी राहत मिलेगी। इससे केंद्र शासित प्रदेश में बढ़ रहे प्रदूषण पर भी लगाम लगेगी। ये बसें बहुत ही एडवांस फीचर्स से लैस होंगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन बसों में ऐसा फीचर दिया जाएगा, जिससे इन बसों की रियल टाइम को ट्रैक किया जा सकेगा।

रियल टाइम लोकेशन फीचर्स से लैस होंगी बसें

इन बसों में रियल टाइम पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम, आपात स्थिति के लिए पैनिक बटन और ऑटोमैटिक बस व्हीकल लोकेशन सिस्टम दिया गया है, जिससे बस में बैठे यात्री और बस की रियल टाइम का लोकेशन को बहुत ही आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा। इसके अलावा इन बसों में सीसीटीवी कैमरे, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और स्टॉप रिक्वेस्ट बटन सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें विभिन्न माध्यमों से किराए के ऑनलाइन कलेक्शन जैसे कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे।