अलीगढ़

अलीगढ़ः राम मंदिर नायक के दर्शक को लगी होड़


हजारों की संख्या में स्टेडियम में लोगों ने किये दर्शन
शव यात्रा पर रास्ते में लोगों ने बरसाये फूल

अलीगढ। राम मंदिर के नायक कल्याण सिंह का पार्थिक शरीर अलीगढ़ स्थित स्टेडियम में पहुंचा, जहां पर उनके दर्शन के लिये लोगों का तांता लग गया।

उनके अन्तिम दर्शन के लिये सभी में एक अलग सा उत्साह दिखाई दिया। वहीं जब उनका पार्थिक शरीर धनीपुर से स्टेडियम तक पहुंचा तो रास्ते में लोगों ने पुष्प अर्पित कर बाबूजी को श्रद्धाजंलि दी। वहीं देर रात्रि तक स्टेडियम में सीएम सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।