- अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) में जिले में जहरीली शराब से बड़ी संख्या में हुई मौतों के मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा की गिरफ्तारी के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने भी उसके खिलाफ कार्रवाई कर दी है. भाजपा ने ऋषि शर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. वहीं, पुलिस ने मामले के 5 प्रमुख आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) और गैंगस्टर कानून के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऋषि शर्मा भाजपा का सदस्य था. उसकी गिरफ्तारी के बाद उसे पार्टी से निकाल दिया गया है. भाजपा द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक पार्टी जिलाध्यक्ष ऋषि पाल सिंह ने शर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
पुलिस के मुताबिक रविवार को अलीगढ़-बुलंदशहर बॉर्डर पर गिरफ्तार किए गए ऋषि शर्मा से पूछताछ शुरू कर दी गई है और ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही शराब माफिया का पूरा नेटवर्क सामने आ जाएगा. उसका नेटवर्क उत्तर प्रदेश के अलावा आसपास के छह राज्यों तक फैला बताया जाता है.
पता चला है कि ऋषि हापुड़ के पास गढ़मुक्तेश्वर इलाके में स्थित एक आश्रम में साधु के वेश में छिपा हुआ था. पुलिस को एक वीडियो फुटेज के जरिए उसके ठिकाने के बारे में मालूम हुआ था. पुलिस ने पिछले हफ्ते हिमाचल प्रदेश तथा कुछ अन्य राज्यों में शर्मा के साथियों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी.