Latest News पटना बिहार

बिहार में नक्सलियों से निबटने की बड़ी तैयारी


पटना, नक्सलियों से निबटने के लिए राज्य के एक दर्जन जिलों में 28 नक्सल थाने (Naxal Police Stations) बनाए जाने हैं। इसमें 14 नक्सल थाने बनकर तैयार हो गए हैं। जबकि, अन्य 14 थानों का निमार्ण अंतिम चरण में है। ये सभी थाने नक्सल प्रभावित जिलों में हैं। पुलिस मुख्यालय स्तर से संबंधित जिलों को नक्सल थानों में पुलिस बल की तैनाती कर जल्द कार्यरत करने का निर्देश दिया गया है।

सबसे अधिक आधा दर्जन नक्सल थाने बांका जिले में

सबसे अधिक आधा दर्जन नक्सल थाने बांका जिले में बनाए जाने हैं, जिनमें एक का निर्माण हो गया है। जबकि, पांच का निर्माण जारी है। इसके बाद गया में चार नक्सल थाने बनने हैं, जिनमें तीन का निर्माण हो चुका है और एक का निर्माण जारी है। औरंगाबाद में तीन नक्सल थाने स्वीकृत थे और तीनों का ही निर्माण हो चुका है। मुंगेर जिले में तीन में से एक थाना बना है। जमुई में स्वीकृत तीनों नक्सल थानों का निर्माण जारी है। इसी तरह नवादा में दोनों नक्सल थाने बन गए हैं तो जहानाबाद में एक का निर्माण हुआ है और एक का निर्माण जारी है। इसके अलावा रोहतास, अरवल और बगहा में एक-एक नक्सल थाने स्वीकृत थे, जिनका निर्माण हो चुका है। कैमूर और लखीसराय में भी एक-एक नक्सल थानों का निर्माण जारी है।