खेल

अश्विन भारतके गेंदबाजी कप्तान-प्रज्ञान ओझा


मुंबई (एजेन्सियां)। भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने कहा है कि रविचंद्रन अश्विन का अनुभव उन्हें टीम इंडिया का गेंदबाजी कप्तान बनाती है। ओझा ने कहा अश्विन जानते हैं कि उन्हें क्या करना है। वे कोई नए नहीं हैं। अश्विन पहले भी आस्ट्रेलिया जा चुके हैं और उन्हें अब सिर्फ टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए नहीं खेलना चाहिए। किसी भी खिलाड़ी के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है। ओझा ने कहा,जब किसी गेंदबाज को सपोर्ट मिलता है तो वह खुद ब खुद अच्छा प्रदर्शन करता है। उसे यह मालूम होता है कि एक-दो खराब प्रदर्शन के बावजूद उसे टीम से नहीं निकाला जायेगा। इससे गेंदबाज के बाडी लेंग्वेज में बदलाव आता है। गेंदबाज फिर गेंदबाजी में कुछ बदलाव भी कर पाते हैं। ओझा ने कहा अश्विन ने टेस्ट में ३७५ विकेट लिए हैं। यह सिर्फ गेंदबाजी से मुमकिन नहीं है। इसका मतलब है कि वे एक अच्छे प्लानर भी हैं। अश्विन को लगता है कि उन्हें टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा। वे गेंदबाजी यूनिट के लीडर हैं। ओझा ने कहा अश्विन को अब आस्ट्रेलिया के कंडिशन से फर्क नहीं पड़ता। जब कोई गेंदबाज पहली बार आस्ट्रेलिया जाता है, तो उसे विकेट के बारे में पता नहीं होता है। साथ ही गेंदबाज को यह भी पता होता है कि कूकाबूरा स्पिन करेगी या नहीं। अश्विन इन सभी से ऊपर आ चुके हैं। उन्हें पता है परिस्थिति कैसी भी हो, उन्हें परफॉर्म करना ही है। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज फिलहाल एक-एक से बराबर है।
आस्ट्रेलियाने पहला टेस्ट आठ विकेट से जीता। वहीं भारत ने दूसरे टेस्टमें आठ विकेट से जीत हासिल की। अश्विन ने अब तक दो मैचों में कुल १० विकेट लिए हैं। वे पैट कमिंस के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।