News TOP STORIES नयी दिल्ली

असम दौरे पर अमित शाह, कहा- राज्य को घुसपैठियों और हिंसा से बनाना है मुक्त


नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में इस साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता अमित शाह (Amit Shah) चुनावी राज्य असम के दौरे पर हैं।

राज्य को करना है घुसपैठियों से मुक्त
असम ( Assam) पहुंचकर अमित शाह ने नगांव के महामृत्युंजय मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में हिस्सा लिया और पूजा की। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और राज्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे।गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘हमें असम को बाढ़ मुक्त, घुसपैठियों और हिंसा से मुक्त बनाना है, असम और पूरे उत्तर-पूर्व को जीडीपी में सबसे ज्यादा योगदान देने वाला बनाना है।’