- Assam Mizoram Border Dispute: असम और मिजोरम के बीच छिड़े सीमा विवाद (Assam-Mizoram Border Dispute) की आंच अब थोड़ी ठंडी पडने लगी है. दोनों राज्यों के आ रही नरमी ने इसके संकेत दे दिए है. दोनों पड़ोसी राज्य ने एक दूसरे की पुलिस और प्रशासन पर किये केस भी वापस ले लिए हैं. यानी दोनों के बीच सुलह का रास्ता साफ होता जा रहा है. इन सबसे बीच असम के मंत्री पीयूष हजारिका ने कहा है कि, भारत के दो राज्य असम और मिजोरम आपस में भाई-भाई हैं. ऐसे में विवाद कैसा.
इससे पहले, असम और मिजोरम के बीच सीमा विवाद को लेकर सोमवार को पूर्वोत्तर राज्यों के भाजपा सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, और उन्हें ज्ञापन सौंपा. सांसदों ने प्रधानमंत्री को बताया कि कांग्रेस व विदेशी ताकतें शांति भंग करने के लिए लोगों को भड़का रही हैं.
भड़काऊ बयान दिये जा रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही हैं. सांसदों ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयास से पिछले सात सालों में पूर्वोत्तर में काफी विकास हुआ है. लेकिन कुछ लोग इस में रुकावट डालने की कोशिश कर रहे हैं. बैठक की विस्तृत जानकारी केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने दी.
मिजोरम के स्वास्थ्य मंत्री डॉ लालथंगलियाना ने केंद्र को पत्र लिख कर कहा कि असम में नाकेबंदी के चलते राज्य में कोविड किट समेत मेडिकल सप्लाई बाधित हो गयी है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि उन्होंने पुलिस को मिजोरम के सांसद के वनललवेना के खिलाफ प्राथमिकी वापस लेने का निर्देश दिया है.