- असम-मिजोरम सीमा विवाद को अचानक भड़की हिंसा को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर हो गई। हिंसा को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर पूछा है कि अमित शाह के दौरे के बाद इतनी बड़ी हिंसा की घटना कैसे घटी?
एआईएमआईएम चीफ ने ट्वीट करते हुए लिखा, मिज़ोरम-असम सीमा पर “अचानक” हिंसा इतनी बढ़ गयी के असम पुलिस के 6 कर्मी शहीद हो गए और कई लोग घायल।24-25 जुलाई की बात है के वज़ीर-ए-दाखला ने नार्थ-ईस्ट क्षेत्र का दौरा किया था जहां उन्होंने मोदी सरकार की तारीफों के पुल बांधे थे। अमित शाह के दौरे के फौरी बाद इतनी बड़ी घटना कैसे घटी?