Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

गुजरात: समुद्र में सैन्यभ्यास के दौरान पलटी नाव,


  • गुजरात पाकिस्तान सीमा के पास भुज के कोरी क्रीक में सेना का नियमित अभ्यास चलता रहता है. सेना के 6 जवान जब यहां अभ्यास कर रहे थे, उसी वक्त अचानक समुद्र में एक बड़ी लहर उठी और उनकी नाव पलट गई. हालांकि यहीं पर बीएसएफ की पेट्रोलिंग पार्टी गश्त लगा रही थी, जिन्होंने सेना के इन जवानों को डूबते हुए देखा तो तुरंत ही उनके पास पहुंची.

जिसमें से एक जवान के पेट में काफी पानी चला गया था. उसे बीएसएफ की स्पीड बोट के जरिए लकीनाला तक पहुंचाया गया. जहां से बीएसएफ ने तुरंत ही एंबुलेंस के जरिए सेना के जवान को अस्पताल पहुंचाया और उसकी जान बच गयी.

तो वहीं इस बार 15 अगस्त को लेकर बीएसएफ ने सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी है. कश्मीर में हो रहे ड्रोन हमले के बाद गुजरात के भुज बॉर्डर और बनासकांठा बॉर्डर दोनों पर ही सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. साथ ही समुद्र में गश्त भी शुरू कर दी गई है. ताकि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों को अंजाम ना दे पाए.