Latest News नयी दिल्ली

असम में जमीन की खरीद और बिक्री मामले में 453 लोग गिरफ्तार,


  1. असम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने मंगलवार को कहा कि संपत्ति खरीद और बिक्री के संबंध में अवैध गतिविधियों में कथित तौर पर संलिप्तत 453 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सरमा ने कहा कि राज्य पुलिस उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करती रहेगी जो भूमि राजस्व कार्यालयों में लोगों को परेशान कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि ”दलाल राज को समाप्त करने की असम की लड़ाई” के ठोस संकल्प के साथ असम पुलिस द्वारा जारी छापेमारी में अब तक 453 भूमि बिचौलियों को पकड़ा गया है. राजस्व कार्यालयों में आम लोगों को परेशान करने की बिचौलियों की कुख्यात गतिविधियां समाप्त होनी चाहिए. इसके खिलाफ असम की लड़ाई जारी रहेगी.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन लोगों को जमीन खरदीने से संबंधित अवैध गतिविधियों में कथित संलिप्तता के मामले में सोमवार रात पकड़ा गया. मुख्यमंत्री ने सात सितंबर को राजस्व और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ एक बैठक में कहा था कि तंत्र से बिचौलियों को खत्म किया जाना चाहिए.