Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

असम में दर्दनाक वारदात, संदिग्ध उग्रवादियों ने 5 ट्रक ड्राइवरों को जिंदा जलाया


  • असम के दीमा हसाओ जिले से एक बेहद ही दर्दनाक वारदात सामने आया है. यहां पर संदिग्ध उग्रवादियों ने सात ट्रकों में आग लगा दी. संदिग्ध उग्रवादियों का तांडव यही नहीं खत्म हुआ. उन्होंने पांच ट्रक ड्राइवरों को जिंदा जलाकर मार डाला. सूचना पर मौके पर पहुंची पुल‍िस ने पांच शव बरामद क‍िए हैं. बताया जा रहा है कि गुरुवार रात लंका रोड स्थित दिसमाओ गांव के पास संदिग्ध उग्रवादी पहुंचे. उन्होंने वहां से गुजर रहे सात ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. इसके साथ ही पांच ड्राइवरों को जिंदा जला दिया. तीन ड्राइवर जख्मी भी हो गए हैं.

गुवाहाटी में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि डीएनएलए उग्रवादियों ने छह ट्रकों में आग लगाने से पहले ट्रक ड्राइवरों अन्य लोगों पर कई राउंड गोलियां चलाईं. जब उग्रवादियों ने अत्याधुनिक हथियारों से उन पर गोलियां चलाईं तो ट्रकों के कम से कम सात चालक सहायक पास के जंगलों में भागने में सफल रहे.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने पहाड़ी जिले में उग्रवादियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है, जो गुवाहाटी से लगभग 300 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में है.