सैयदबाड़ा मोहल्ले में हुई घटना, पुलिस शव को कब्जे में लेकर कर रही जांच
मछलीशहर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत मंगलवार को नगर में आटा चक्की मशीन खरीदने आए युवक कीअस्थाई लिफ्ट के सहारे नीचे उतरने के दौरान लिफ्ट टूटकर गिरने के दौरान दबने के कारण मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। जांच पड़ताल कर रही हैं।
थाना सुजानगंज क्षेत्र के अन्तर्गत सुल्तानपुर गांव निवासी 19 वर्षीय महेंद्र कुमार उर्फ राज पुत्र उमाशंकर नगर में आटा चक्की मशीन खरीदने आया था। वह मोहल्ला महतवाना स्थित दुकान पर पहुंचा। जहां दुकानदार उसे अपने साथ लेकर मोहल्ला सैय्यदवाड़ा स्थित अपने गोदाम पर गया। दोनों ऊपरी तल पर रखी आटा चक्की मशीन देखने के बाद जुगाड़ से बनाई गई अस्थाई लिफ्ट में उसको रखकर नीचे उतरने की कोशिश कर रहे थे। तभी लिफ्ट अचानक टूट गई।युवक कई फीट नीचे जमीन पर आकर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। घटना स्थल पर मौजूद आस पास के लोगों का कहना है कि हादसा लिफ्ट के टूटने के कारण हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई है। थाना कोतवाली के इंचार्ज उपनिरीक्षक शान मोहम्मद ने बताया है कि शव को कब्जे में ले लिया गया है।परिजनों से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा। घटना की जांच पड़ताल जारी है।
——————