News TOP STORIES नयी दिल्ली

आंदोलनकारी किसान नेताओं से मिले CM केजरीवाल, कृषि कानूनों पर हुई चर्चा


कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 88वां दिन है. वहीं उत्तर प्रदेश के मेरठ में होने जा रही महापंचायत को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किसान नेताओं से मुलाकात की है. आपको बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आगामी 28 फरवरी को होने वाली इस महापंचायत में भी हिस्सा लेने वाले हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कई किसान नेता दिल्ली विधानसभा के प्रांगण में सीएम केजरीवाल से मुलाकात की. किसान सीएम केजरीवाल से इन तीनों काले कानूनों पर चर्चा करने के लिए आए थे. इस दौरान किसान नेताओँ सीएम केजरीवाल के बीच तीनों कानूनों पर विस्तार से चर्चा हुई. भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार बार-बार यह कह रही है कि इन कानूनों से किसानों को फायदा है लेकिन अभी तक वह एक भी फायदा बताने में नाकाम रहे हैं. यह तीनों कानून एक तरह से किसानों के लिए डेथ वारंट है. किसानों की जो किसानी है वह चंद पूंजीपतियों के हाथ में चली जाएगी. आज सब लोगों ने एक बार फिर से केंद्र सरकार से मांग की कि इन तीनों कालो कानूनों को वापस ले जाए.