- आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विशाखापत्तनम हवाईअड्डे (Visakhapatnam Airport) पर 73 वर्षीय एक महिला यात्री के पास 0.32 बोर की रिवॉल्वर की 13 जिंदा गोलियां (Bullets) मिलीं हैं। बैगेज स्कैनिंग (baggage scanning) के दौरान महिला के बैग ये गोलियां मिलीं हैं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force- सीआईएसएफ) के सुरक्षा कर्मचारी पिस्टल की गोलियां मिलने से हैरान रह गए। विशाखापत्तनम की रहने वाली महिला के पास कोई लाइसेंस या वैध दस्तावेज नहीं है। महिला के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने दावा किया कि उसे अपने बैग में गोलियों की मौजूदगी की जानकारी नहीं थी। उसने पुलिस को बताया कि वह अपने एक रिश्तेदार का बैग ले जा रही थी, जिसका हाल ही में निधन हो गया। वह हैदराबाद (Hyderabad) में अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रही थी। महिला यात्री ने पुलिस को यह भी बताया कि मृतक के पास पिस्टल का लाइसेंस था। उसने कहा कि उसी ने गोलियां बैग में रखी होंगी। लेकिन जब उसने अपना सामान पैक किया तो उसे इस बात की जानकारी नहीं थी।