News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

आंध्र प्रदेश के कोनासीमा जिले का नाम बदलने को लेकर भारी विरोध, विधायक पोन्नाडा सतीश के घर को लगाई आग


नई दिल्ली, : आंध्र प्रदेश के कोनासीमा जिले में आज प्रदर्शनकारियों ने विधायक पोन्नाडा सतीश के घर को आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने जिले का नाम बदलने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। जिले का नाम बदलकर डा. बीआर अंबेडकर कोनासीमा कर दिया गया है। विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में करीब 20 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव की बात भी सामने आई है।