- सभी लोग मछली तालाबों में दिहाड़ी मजदूर का काम करते थे. मौत के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है
आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के रेपल्ले गांव में छह प्रवासी मजदूरों की झुलकर मौत हो गई है. मौत का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. शक है कि शॉर्ट सर्किट होने के बाद यहां आग लग गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. ये सभी लोग मछली तालाबों में दिहाड़ी मजदूर का काम करते थे.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “सभी छह लोग एक झींगा प्रजनन तालाब में काम करते थे. मौत के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.”
उधर बिहार के मुंगेर जिले के टेटिया बंबर थाना क्षेत्र में मजदूरों से भरी एक पिकअप वैन के दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 12 से 15 मजूदर घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुपौल जिले के भवटिया थाना क्षेत्र से एक पिकअप वैन पर सवार होकर 23 से 25 मजूदर नवादा जिले के दतरौल गांव में धान की रोपनी करने जा रहे थे. इसी दौरान रामपुर गांव के पास पिकअप वैन पर से चालक का नियंत्रण हट गया और वैन अनियंत्रित होकर पलट गई.