Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

केरल में मंत्री के खिलाफ आंदोलन तेज, विजयन ने मंत्री के इस्तीफे से किया इनकार


  • केरल विधानसभा में कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्ष लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को राज्य के शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी के इस्तीफे की मांग पर अड़ा रहा, जबकि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस्तीफे से इनकार किया।

शिवनकुट्टी के साथ एक अन्य वर्तमान विधायक — के.टी. जलील को लेकर माकपा नेताओं के खिलाफ मामलों को वापस लेने की केरल सरकार की याचिका को बुधवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने के बाद पूर्व मंत्री जलील चार अन्य पूर्व विधायकों को साल 2015 में राज्य विधानसभा में तोड़फोड़ के लिए मुकदमे का सामना करना पड़ेगा।

जहां गुरुवार को प्रश्नकाल के बाद विधानसभा के पटल पर विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ, वहीं शुक्रवार को दिन की कार्यवाही शुरू होते ही यह शुरू हो गया।

विपक्ष के नेता वी.डी. सतीसन इस मांग के साथ उठे कि शिवनकुट्टी को जाना है जल्द ही विजयन ने उठकर इशारा किया कि सबसे पहले, तत्कालीन कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ सरकार की ओर से एक घटना के खिलाफ पुलिस मामले में आगे बढ़ना गलत था जो विधानसभा के पटल पर हुआ।