Latest News उत्तर प्रदेश करियर कानपुर

आइआइटी कानपुर ने शुरू की 131 पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया, ये रहा आवेदन लिंक


 IIT Kanpur Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी के मौकों या आइआइटी कानपुर भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) कानपुर ने लेवल 3, लेवल 6 और लेवल 10 के अंतर्गत विभिन्न पदों की कुल 131 रिक्तियों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। संस्थान द्वारा जूनियर टेक्निशियन, जूनियर इंजीनियर समेत कई अन्य पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार, 9 दिसंबर को आधिकारिक वेबसाइट, iitk.ac.in पर शुरू की गई और इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से 9 जनवरी 2023 की शाम 5 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं।

इससे पहले, आइआइटी कानपुर ने जूनियर टेक्निशियन समेत इन पदों पर भर्ती के लिए संक्षिप्त विज्ञापन सं.2/2022 जारी किया था, जिसके लिए विस्तृत अधिसूचना संस्थान से आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की। इस अधिसूचना के मुताबिक विज्ञापित पदों की घोषित रिक्तियों के लिए निर्धारित प्रक्रिया से चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति नियमित आधार पर की जानी है। हालांकि, आरंभ में एक वर्ष के लिए उम्मीदवारों को प्रोबेशन के आधार पर तैनाती दी जाएगी, जिसे उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकता है।

IIT Kanpur Recruitment 2023: पदों के अनुसार रिक्तियों की संख्या

  • असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर – 4 पद
  • असिस्टेंट रजिस्ट्रार (पीके केलकर लाइब्रेरी) – 1 पद
  • असिस्टेंट रजिस्ट्रार – 3 पद
  • मेडिकल ऑफिसर – 3 पद
  • जूनियर इंजनियर – 10 द
  • जूनियर टेक्निकल सुप्रींटेंडेंट (डीओआइपी) – 4 पद
  • फिजिकल ट्रेनिंग इंसट्रक्टर – 2 पद
  • स्टाफ नर्स – 4 पद
  • जूनियर टेक्निशियन – 100 पद