नई दिल्ली, । ITBP Head Constable & ASI Recruitment 2022: आइटीबीपी में हेड कॉन्स्टेबल या एएसआइ की भर्ती की तैयारी में जुटे और आवेदन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारत तिब्बत सीमा पुलिस द्वारा हेड कॉन्स्टेल और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के कुल 286 पदों पर भर्ती के लिए दो विज्ञापन जारी किए गए हैं। आइटीबीपी द्वारा जारी हेड कॉन्स्टेबल भर्ती विज्ञापन के अनुसार मेल की 135 रिक्तियों और फीमेल की 23 रिक्तियों समेत कुल 158 रिक्तियों के लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जाना है। इसी प्रकार, आइटीबीपी द्वारा जारी एएसआइ भर्ती विज्ञापन के अनुसार मेल की 19 और फीमेल की 2 रिक्तियों समेत कुल 21 रिक्तियों के लिए सीधी भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। वहीं, हेड कॉन्स्टेबल और एएसआइ से शेष 107 रिक्तियां विभागीय उम्मीदवारों के लिए हैं।
ITBP HC & ASI Recruitment 2022: आवेदन प्रक्रिया
आइटीबीपी में हेड कॉन्स्टेबल या एएसआइ पदों के लिए आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक भर्ती पोर्टल, recruitment.itbpolice.nic.in पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया 8 जून 2022 से शुरू होगी और उम्मीदवार 7 जुलाई 2022 की रात 11.59 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क 100 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमेन और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है।