Latest News करियर नयी दिल्ली

आईआईटी दिल्ली ने GATE 2021 काउंसलिंग को 28 मई तक किया स्थगित


  • GATE Counselling 2021: कोरोना संक्रमण की भयंकर रफ्तार को देखते हुए कई सेमेस्टर परीक्षाएं व प्रतियोगी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. वहीं IIT दिल्ली ने भी ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2021 के लिए काउंसलिंग की तारीख को स्थगित कर दी है. अब GATE 2021 काउंसलिंग 28 मई से COAP पर वर्चुअल मोड में शुरू होगी.

कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों की वजह से कई प्रतियोगी परीक्षाएं स्थगित की जा रही है . इसी कड़ी में अब भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), दिल्ली ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2021 के लिए काउंसलिंग की तारीखों को स्थगित कर दिया है. गौरतलब है कि काउंसलिंग 28 मई से कॉमन ऑफर एक्सेप्टेंस पोर्टल (COAP) पर वर्चुअल मोड में शुरू होगी. अथॉरिटीज, पार्टिसिपेटिंग इंस्टीट्यूट में सीट ऑफर करेंगे और उम्मीदवारों को उन्हें दिए गए समय में स्वीकार करना होगा और एडमिशन फीस का भुगतान करना होगा

GATE काउंसलिंग प्रोसेस के होंगे 5 राउंड
बता दें कि GATE काउंसलिंग प्रक्रिया पांच राउंड में आयोजित की जाएगी. राउंड वन 28 से 30 मई तक, राउंड टू 4 से 6 जून तक, राउंड थ्री 11 से 13 जून तक, राउंड फोर 18 से 20 जून तक और राउंड फाइव 25 से 27 जून तक आयोजित किया जाएगा.

सीट खाली बचने पर और काउंसलिंग राउंड आयोजित किए जाएंगे
अगर कोई सीट खाली बच जाती है तो COAP और काउंसलिंग सेशन आयोजित करेगा. ऐसे में पहला राउंड 2 से 4 जुलाई तक होगा. दूसरा राउंड 9 जुलाई से 11 जुलाई तक होगा. तीसरा राउंड 16 जुलाई से 18 जुलाई तक, चौथा राउंड 23 से 25 जुलाई तक, और पांचवां राउंड 30 जुलाई से 1 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा. GATE काउंसलिंग 2021 के लिए आधिकारिक वेबसाइट coap.iitd.ac.inहै.