इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन ने आईबीपीएस क्लर्क मेन एग्जाम का रिजल्ट आज 1 अप्रैल 2021 को घोषित कर दिया है. जो कैंडिडेट्स आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे, अब वे संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर / रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि की मदद से चेक कर सकते हैं. आईबीपीएस ने क्लर्क मुख्य परीक्षा के रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया है. इसके अलावा कैंडिडेट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
ज्ञात है कि आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा 2020 का आयोजन 28 फरवरी 2021 को किया गया था. इस परीक्षा के लिए देश के विभिन्न शहरों में कई परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में केवल उन्हीं कैंडिडेट्स को शामिल होने की अनुमति दी गई थी जिन्होंने आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2021 में सफल हुए थे. आईबीपीएस क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 5, 12 और 13 दिसंबर 2020 को किया गया था. इसके रिजल्ट 10 फरवरी 2021 को घोषित किये गये थे.
आपको बता दें कि आईबीपीएस ने देश के विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों यथा- बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, भारतीय बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में क्लर्क के 2557 पदों पर भर्ती केलिए नोटिफिकेशन साल 2020 में जारी किया था.
IBPS Clerk Mains Exam Result 2021: ऐसे करें चेक
आईबीपीएस क्लर्क मेंस रिजल्ट 2020 चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट को लॉग इन करना होगा. इसके बाद कैंडिडेट्स को होम पेज पर ही रिजल्ट अपडेट लिंक पर क्लिक करना होगा. अब जो नया पेज खुलेगा. उस पेज पर उचित बॉक्स में रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही कैंडिडेट्स का आईबीपीएस क्लर्क रिजल्ट 2021 स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा.