Latest News नयी दिल्ली बिजनेस महाराष्ट्र

आईटी, फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली, सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट


मुंबई, : कमजोर वैश्विक रुख के बीच वित्तीय, आईटी और पूंजीगत सामान के शेयरों में भारी बिकवाली से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 730.17 अंक या 1.22 प्रतिशत गिरकर 59,076.11 पर आ गया। इसके 25 घटक लाल रंग में कारोबार कर रहे थे।

शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में सूचकांक गिरावट के साथ खुला और 59,062.72 के निचले स्तर तक गिर गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 201.05 अंक या 1.14 प्रतिशत गिरकर 17,388.55 पर पहुंच गया।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

अदाणी एंटरप्राइजेज, एचडीएफसी के दोनों इंडेक्स और इंडसइंड बैंक के 45 शेयरों में लाल रंग में करोबार हुआ। ये टॉप लूजर्स में शामिल थे। वित्तीय, बैंकिंग, आईटी और पूंजीगत वस्तुओं के शेयरों में भारी बिकवाली और कमजोर एशियाई बाजारों से बेंचमार्क सूचकांकों में गिरावट आई। अमेरिकी बाजार में गुरुवार को भारी गिरावट हुई। अमेरिकी बाजारों में बिकवाली SVB Financials में 60 प्रतिशत की गिरावट से शुरू हुई थी।

सेंसेक्स के शेयरों में एचडीएफसी में सबसे ज्यादा 2.53 फीसदी की गिरावट आई। इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, टीसीएस और अल्ट्राटेक सीमेंट नुकसान में रहे। टाटा मोटर्स ने 0.75 फीसदी की तेजी देखी गई। भारती एयरटेल और मारुति के शेयर भी तेज कारोबार कर रहे थे।

दुनिया के बाजारों का हाल

अमेरिकी शेयरों में गिरावट के बाद हांगकांग, शंघाई, टोक्यो और सियोल के बाजारों में गिरावट आई। हांगकांग का हैंग सेंग 2.45 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.21 प्रतिशत, शंघाई 1.15 प्रतिशत, जापान का निक्केई 1.36 प्रतिशत नीचे आया। अमेरिका में S&P 500 में 1.8 प्रतिशत, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1.7 प्रतिशत और नैस्डैक कंपोजिट में 2.1 प्रतिशत की गिरावट आई।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 541.81 अंक या 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,806.28 पर बंद हुआ, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 164.80 अंक या 0.93 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,589.60 पर बंद हुआ। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को पूंजी बाजार में 561.78 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे गिरा

शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में आठ पैसे की गिरावट के साथ 82.14 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर 82.12 पर खुला और पिछले बंद के मुकाबले 8 पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 82.14 पर आ गया। गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 82.06 पर बंद हुआ था। डॉलर सूचकांक, जो छह मुद्राओं के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाता है, 0.11 प्रतिशत गिरकर 105.18 पर आ गया।