Latest News करियर राष्ट्रीय

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स स्कोर कार्ड रिलीज, ibps.in पर ऐसे करें डाउनलोड


 

नई दिल्ली, : आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स स्कोर कार्ड रिलीज हो चुका है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (Institute of Banking Personnel Selection, IBPS) ने मैनेजमेंट ट्रेनी / प्रोबेशनरी ऑफिसर (Management Trainee/ Probationary officer) के पद के लिए आयोजित ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा के लिए स्कोर कार्ड रिलीज कर दिया है। यह स्कोर कार्ड आधिकारिक वेबसाइट https://ibps.in/ पर रिलीज कर दिया गया है। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन अंकों की जांच करना चाहते हैं, वे पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा, कैंडिडेट्स चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को देखकर भी अपने स्कोर कार्ड देख सकते हैं।

IBPS PO Result 2022: How to check: आईबीपीएस पीओ परिणाम स्कोर कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

आईबीपीएस पीओ परिणाम स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट–ibps.in पर जाना होगा। इसके बाद, दिखाई देने वाले होमपेज पर, आईबीपीएस पीओ परिणाम 2022 लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया लॉगिन पेज खुलेगा। अब अपनी पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि की एंट्री करनी होगी। इसके बाद, अपना विवरण जमा करें और आईबीपीएस लॉगिन तक पहुंचें। अब अपने स्कोर जांचें और इसे सेव करें। इसके बाद, भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट लेंकर रख लें।

आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा में सफलता पाने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा।  वहीं ऑनलाइन मुख्य परीक्षा 26 नवंबर, 2022 को आयोजित करने वाला है। इस परीक्षा में प्राप्त अंकों को साक्षात्कार और अंतिम योग्यता सूची के लिए शॉर्टलिस्टिंग के लिए माना जाएगा। इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।