वाराणसी: भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले की गुत्थी सुलझाने में पुलिस उलझी हुई है। सोमवार को अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह ने मीडिया को बताया कि शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के पैनल से कराया जा रहा है। जांच पूरी निष्पक्षता के साथ होगी। इसके लिए विशेष पुलिस टीम लगाई गई है।
गायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
संतोष सिंह ने कहा की मृतका आकांक्षा की मां मधु दुबे की ओर से सारनाथ थाने में आत्महत्या के लिए दुष्पेरण की तहरीर दी गई है। इस आधार पर भोजपुरी गायक समर सिंह और उसके सम्बंधी संजय सिंह के खिलाफ धारा 306 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
पुलिस टीम ने अबतक काफी साक्ष्य जुटाए है और अन्य साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं। विवेचना जारी है। इस बात के साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं कि आत्महत्या के लिए उकसाने में कौन-कौन लोग शामिल थे। उधर, मां के हत्या के आरोप के सवाल पर उन्होंने कहाकि प्रथमद्रष्टया जांच में आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। हत्या जैसा कोई साक्ष्य अब तक नहीं मिला हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी।