गोरखपुर

आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत


झुलनीपुर निचलौल (आज) थाना क्षेत्र के ग्राम मटरा धमउर में मंगलवार की दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। घटना से गांव में कोहराम मच गया।मिली जानकारी के अनुसार, बादामी देवी पत्नी सीताराम यादव अपने घर के बाहर बरसात होने के कारण सामान समेट रही थीं। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी और वह गंभीर रूप से झुलस गईं। परिवार वालों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान पन्नालाल ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। निचलौल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।