नई दिल्ली, हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 21 अप्रैल 2023 को शेयर बाजार में सुस्त कारोबार रहा, आज सेंसेक्स 22 अंक की मामूली बढ़त के साथ 59,655 पर बदं हुआ तो वहीं निफ्टी 50 आज बिना किसी बदलाव के सपाट बंद हुई। बैंकिंग सेक्टर भी आज लाल निशान पर बंद हुआ। आज बैंक निफ्टी 151 अंक फिसलकर 42,118 पर बंद हुआ। आज मिड और स्मॉल कैप में भी बिकवाली देखने को मिली BSE मिड कैप 90 अंक फिसलकर 24,844 और BSE स्मॉल कैप 75 अंक टूटकर 28,234 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
सेंसेक्स फर्मों में आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर रहे।
टेक महिंद्रा, मारुति, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर रहे।
निफ्टी 50 के टॉप गेनर और लूजर
आईटीसी, टीसीएस, ब्रिटानिया, विप्रो, एशियन पेंट्स, सिप्ला, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, जैसे शेयर्स टॉप गेनर रहे
एचडीएफसी लाइफ, टेक महिंद्रा, अदाणी एंटरप्राइजेज, एसबीआई लाइफ, मारुति, हिंडाल्को के शेयर्स आज टॉप लूजर रहे।
कच्चे तेल में दर्ज हुई मामूली गिरावट
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन कच्चे तेल के दामों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.04 फीसदी गिरकर 81.07 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। वहीं कल के बाजार बंद होने तक भारतीय बाजारों से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने 1,169.32 करोड़ रुपये के इक्विटी ऑफलोड किए थे।
रुपया हुआ मजबूत
भारतीय करेंसी रुपया आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ है। आज कारोबारी दिन खत्म होने तक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे मजबूत होकर 82.09 रुपए पर बंद हुआ।
छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर इंडेक्स 0.05 फीसदी बढ़कर 101.89 पर पहुंच गया। कल पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रुपया 82.17 पर बंद हुआ था।