Latest News उत्तर प्रदेश

आगरा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, सस्ते लोन का झांसा देकर फंसाते थे अमेरिकी नागरिक


आगरा, । सिकंदरा पुलिस ने विदेशियों से ठगी करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपित सिकंदरा क्षेत्र में काल सेंटर चला रहे थे। गिरोह अमेरिका के लोगों की बैंक डिटेल हासिल करते थे। उनके खाते में कैश क्रेडिट करा देते थे। इसके बाद अमेरिकी एजेंसी को फोन करते की खाते में गलत ट्रांजेक्शन हो गया है। अमेरिकी बैंक खाताधारक का खाता फ्रीज कर देती थी। गिरोह खाता धारक को अपने जाल में फंसाते। उससे संपर्क कर के कहते कि ये कैश उन्होंने जमा कराया था। खाता धारक से रकम दूसरे खाते में जमा करा लेते थे। वह अमेरिका से ठगी की रकम को बिटक्वाइन में मंगाते थे।

पुलिस उपायुक्त विकास कुमार ने बताया कि मामले में अमेरिकी दूतावास को भी अवगत कराया गया है। अमेरिका में भी कुछ लोगों के धोखाधड़ी करने वाले गिरोह से संपर्क होने अनुमान है।

गिरोह का सरगना अनुराग प्रताप है। उसके अलावा शिवम सागर, आशीष, अभिषेक चाहर, अभ्युदय फौजदार, विलियम दास और यश पाराशर को गिरफ्तार किया है।