Latest News आगरा उत्तर प्रदेश

आगरा में हादसे में रोडवेज बस से उतरते ही ट्रक ने भाई- बहन को रौंदा,


  • आगरा,। एत्माद्दौला क्षेत्र में गुरुवार देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। रोडवेज बस से उतरते ही बहन और भाई को एक ट्रक ने रौंद दिया। बहन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भाई ने हास्पिटल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। दोनों की मौत के बाद घर में कोहराम मचा है। पुलिस ने ट्रक को सीज कर दिया है।

एत्माद्दौला के हनुमान नगर निवासी 32 वर्षीय अमित कुमार बेस्ट प्राइस में काम करते थे। गुरुवार रात को वे बहन अर्चना के साथ दिल्ली से लौट रहे थे। रोडवेज बस में बैठकर वे आगरा आए। रात दो बजे रामबाग फ्लाइओवर पार करके रोडवेज बस से वे उतर गए। यहां से वे सर्विस रोड पार कर रहे थे। तभी रामबाग की ओर से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। इसमें अर्चना की मौके पर ही मौत हो गई। अमित को पुलिस गंभीर हालत में हास्पिटल ले जा रही थी।रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। भाई बहन की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। अमित के पिता मेघपाल ने बताया कि अमित अपनी बहन को किसी काम से लेकर दिल्ली गया था। वहां से लौटकर आ रहा था। रात में ही उसने फोन करके इसकी जानकारी दी थी। घर से थोड़ी दूरी पर ही हुए हादसे में अमित और अर्चना की जान चली गई। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि हादसा करने वाले ट्रक को छोड़कर चालक और क्लीनर रात में भाग गए थे। ट्रक को सीज कर दिया गया है। चालक के बारे में जानकारी की जा रही है। स्वजन से तहरीर लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।