Latest News आगरा उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर श्रद्धालुओं से भरी ट्राली पलटी, कन्नौज से आ रहे थे जय गुरुदेव आश्रम,


आगरा, । गुरुपूर्णिमा का पर्व मनाने के लिए कन्नौज से मथुरा जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्राली को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्राली पलट गई, जिसमें सवार 15श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में उपचार के दौरान नौ साल के बच्चे की मौत हो गई। यूपीडा की टीम ने सभी घायलों को सैफई मिनी पीजीआइ में भर्ती कराया है, जिसमें से चार की हालत गंभीर है।

हादसा एक्सप्रेस वे पर देर रात तीन बजे नगला खंगर थाना क्षेत्र में हुआ। कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के गांव जसपुरवा के श्रद्धालु बुधवार को मथुरा स्थित जय गुरुदेव आश्रम में गुरुपूर्णिमा का पर्व मनाने के लिए देर रात ट्रैक्टर-ट्राली से रवाना हुए थे। ट्रैक्टर सोनू पुत्र शिवम चला रहा था, जबकि 25 लोग ट्राली में बैठे थे। नगला खंगर थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, जिससे ट्राली पलट गई और 15 लोग दब गए।

हादसे की सूचना पर एक्सप्रेस वे एथारिटी की टीम एम्बुलेंस के साथ पहुंची और राहत कार्य शुरू कराया। हादसे के चलते आधा घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। एक्सप्रेस वे के सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने बताया कि सभी घायलों को सैफई पीजीआई के लिए भेज दिया। घायलों में नौ वर्षीय कुश पुत्र तेज सिंह की मौत हो गई है।

ये हुए हैं घायल

अजब सिंह (70), मोहर सिंह(43) निवासी जसपुरवा कन्नौज, प्रदीप कुमार(35) निवासी कौवा रामपुरा थाना उसराहार जिला इटावा, हरिओम (13) सोनू (26)रूबी पत्नी प्रदीप कुमार उम्र करीब (26), राम आसरे (45),सुमन पत्नी अवधेश,अंकुर (20) निवासीगण जसापुरवा राखी पुत्री रामचंद (20) निवासी खल ऊपुरवा कन्नौज, शकुंतला पत्नी रूपलाल (65), आशा पुत्री राजाराम (26), आर्यन (4) कुन्नू (5) साल पुत्र गण प्रदीप निवासी गण कौवा रमपुरा थाना थाना ऊसरा हार जिला इटावा।