News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर कल स्वास्थ्य सचिव से बात करेंगे आयोग के सदस्य


नई दिल्ली, । चुनाव आयोग अगले साल की शुरुआत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तैयारी कर रहा है। इसके शीर्ष अधिकारी इन राज्यों में चुनावों को लेकर सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के साथ बातचीत करेंगे। सूत्रों ने रविवार को कहा कि चुनाव आयोग कोविड​​​​-19 की स्थिति और ओमिक्रोन के नए वैरिएंट को लेकर राजेश भूषण से अपडेट लेने की संभावना है। गोवा, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल मार्च में अलग-अलग तारीखों पर समाप्त हो रहा है, जबकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त होगा। चुनाव आयोग अगले महीने चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है।

आयोग चुनाव के दौरान प्रचार, मतदान के दिनों और मतगणना की तारीखों के लिए अपने कोविड प्रोटोकाल में सुधार के लिए भूषण से सुझाव भी मांग सकता है। राज्य में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त और साथी चुनाव आयुक्त उत्तर प्रदेश का दौरा करने वाले हैं। चुनाव से पूर्व तैयारियों की कवायद के तहत आयोग पहले ही पंजाब, गोवा और उत्तराखंड का दौरा कर चुका है। ओमिक्रोन वैरिएंट का विस्तार दुनिया भर में हो रहा है। भारत में भी चार सौ अधिक मामले सामने आए हैं। हालांकि, ओमिक्रोन वैरिएंट को डेल्टा की तुलना में पांच गुना तक अधिक संक्रामक माना जा रहा है। इससे यदि जनवरी में तीसरी लहर की शुरूआत भी होती है, तो वह फरवरी तक पीक पर पहुंच कर कम होनी शुरू हो जाएगी। ऐसे में चुनाव आयोग सतर्क होना चाहता है।