समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां सपा प्रत्याशी आसिम रजा के समर्थन में धुआंधार चुनावी सभाएं कर रहे हैं। इस दौरान वह भावुक भाषण भी दे रहे हैं। उनके भाषणों पर जमकर तालियां बज रही हैं। मंगलवार को एक सभा के दौरान आजम खां द्वारा दिए गए भाषण का एक अंश इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि पैदा होने से पहले बच्चा अपनी मां से कहता कि पहले आजम खां से पूछ लो कि बाहर निकलना भी है या नहीं। इस दौरान आजम ने कहा कि वफादार आज भी हमारे साथ हैं, जबकि ठेकेदार भाग गए हैं। वह अपनी कोठियों का हिसाब नहीं दे पा रहे थे। भाजपा के मंच पर अब अपराधी भी बैठ रहे हैं।सपा प्रत्याशी के समर्थन में आजम खां ने नालापार मुहल्ले में हुई चुनावी सभा में कहा कि आज की सरकार हमारे और तुम्हारे पर जुल्म कर रही है। हमारी भी चार बार सरकार रही। तुम सबकी मुस्कुराहट की कसम अगर मैंने इतने जुल्म किए होते तो पैदा होने से पहले बच्चा अपनी मां से पूछता कि आजम खां से पूछ लो हमें बाहर निकलना है या नहीं। हमने तो कभी ऐसा जुल्म किसी पर नहीं किया। मैंने हमेशा दिलों को मिलाया है। हमें तो जिसने भी प्यार से बुलाया हम उसी के हो लिए। आजम ने कहा कि बहुत सारी सरकारें आईं और गईं। हमारी सरकार भी आई और गई, लेकिन हमारी सरकार में भाईचारा और शांति थी। अब घरों के दरवाजे तोड़े जा रहे हैं। औरतों को थप्पड़ मारे जा रहे हैं। घसीटकर थानों में बंद किया जा रहा है। हमने तो मंत्री बनकर अपने शहर में सड़कें बनवाईं, इमारतें बनवाईं, गरीबों के लिए घर बनवाएं।आजम ने कहा कि मैं अपने बेटे की उम्र साबित नहीं कर सका। उसे पैदा करने वाली मां अपनी औलाद की उम्र साबित नहीं कर सकी। यह हमारी बदकिस्मती नहीं तो क्या है। पैन कार्ड दो नहीं एक है। एक खारिज हुआ तो दूसरा बना। इसी तरह पासपोर्ट दो नहीं एक है। एक खारिज हुआ ताे दूसरा बना, फिर भी हम सजा के दरवाजे पर खड़े हैं।आजम खां ने अपने मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू के साथ छोड़ने पर तंज कसते हुए कहा कि हमारा साथ छोड़कर जाने वाला कहता है कि दरी नहीं बिछाएगा, लेकिन याद रखना आठ तारीख के बाद ये दरी नहीं बिछाएंगे, बल्कि पोछा लगाएंगे। उन्होंने सपा प्रत्याशी आसिम राजा को जिताने की अपील की। दरअसल, आजम के मीडिया प्रभारी ने भाजपा में शामिल होने पर कहा था कि अब अब्दुल (यानी मुसालमान) अब दरी नहीं बिछाएगा। आजम खां ने उसी बात पर तंंज कसा।
Related Articles
दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में गिरी चार मंजिला इमारत, बचाव कार्य जारी
Post Views: 680 दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में 4 मंजिला इमारत गिरी, सोमवार दोपहर हुई घटना। मलबे में कई लोगों सहित कुछ गाड़ियों के भी दबे होने की बात सामने आई है। नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में 4 मंजिला एक इमारत के गिरने की घटना सामने आई है। घटना के तत्काल […]
श्रीनगर के खानमोह इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर
Post Views: 415 श्रीनगर: श्रीनगर के खानमोह इलाके में सोमवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में कम से कम दो आतंकवादी मारे गए हैं। अभी भी सुरक्षाबलों की तरफ से इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मारे गए आतंकवादी अल-बद्र आतंकी संगठन से जुड़े थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व […]
बाइक पर बैठे चार साल से कम उम्र के बच्चे के लिए हेलमेट अनिवार्य, सुरक्षा बेल्ट भी लगानी होगी
Post Views: 715 नई दिल्ली, । सड़क परिवहन मंत्रालय ने बुधवार को मोटरसाइकिल पर चार साल से कम उम्र के बच्चों को ले जाने के संबंध में नए नियमों को अधिसूचित किया। इसके तहत बच्चों के लिए हेलमेट और सुरक्षा बेल्ट को अनिवार्य किया गया है। नए नियमों के तहत अगर चार साल का बच्चा पीछे […]