समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां को हेट स्पीच मामले में तीन साल की सजा मिलने से जहां उनके समर्थक सदमे में हैं तो वहीं फिल्म अभिनेत्री और कभी उनकी करीबी और रामपुर से सांसद रहीं जया प्रदा को सुकून मिला है। शनिवार को वाराणसी पहुंची जया प्रदा ने उनकी मौजूदा स्थिति पर बड़ा बयान दिया। जया ने कहा कि जो बोया वो काटना भी पड़ता है। बता दें कि अदालत से तीन साल की सजा मिलने के बाद आजम खां की विधानसभा सदस्यता भी चली गई है। उन्हें सुप्रीम कोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली है। आजम लगातार कानूनी पचड़ों में फंसे दिखाई दे रहे हैं। वाराणसी में पत्रकारों ने जब जया प्रदा से आजम खां को लेकर सवाल किया तो शायद पुराने दिनों के उनके जख्म ताजा हो गए। जया प्रदा ने इशारों ही इशारों में आजम के पुराने बयानों की याद दिलाते हुए कहा कि अभद्रता अच्छी बात नहीं है। आजम ने जो बोया है, वही काट रहे हैं। इस दौरान जया प्रदा ने 17 नवंबर से 18 दिसंबर तक आयोजित किए गए काशी तमिल समागम के बारे में कहा कि पीएम मोदी की सोच एक भारत श्रेष्ठ भारत की है। यह कार्यक्रम इसी सोच पर आधारित है। निश्चित ही इसके दूरगामी परिणाम होंगे। ऐसे कार्यक्रमों से उत्तर और दक्षिण के बीच सांस्कृतिक और सामाजिक दूरियां घटेंगी। लोग एक दूसरे को बेहतर ढंग से समझ सकेंगे।