जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मकान का अंदर से ताला बंद कर दिया है। सर्च के दौरान किसी को अंदर या बाहर आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। एकता कौशिक आजम खान के बेटे के साथ पढ़ी थीं। बताया गया है कि आजम खां के जेल में रहने के दौरान एकता कौशिक ही उनका कामकाज देख रही थीं।
जेल से आजम खान को रिहा कराने में भी एकता कौशिक ने काफी पैरवी की थी। वह जीडीए के लेखा अनुभाग से सेवानिवृत अकाउंटेंट सुरेंद्र कौशिक की बेटी व जीडीए में अवर अभियंता रहे परितोष कौशिक की पुत्रवधू हैं।
गौरतलब है कि कई साल पहले परितोष कौशिक ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से नौकरी छोड़ दी थी और रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़ गए थे।
बीते एक माह में ही एकता कौशिक ने एक बीएमडब्ल्यू, एक मर्सिडीज व एक जैगुआर कार खरीदी थी। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक एकता कौशिक के घर से काफी अहम दस्तावेज मिले हैं।