Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

आज देशभर में 68 लाख लोगों को दी गई कोरोना वैक्सीन, कुल कवरेज 82 करोड़ के पार


  1. देश में कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की आशंका को देखते हुए टीकाकरण अभियान तेजी से जारी है. इस बीच अब तक देश में 82 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज यानी मंगलवार को 68 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई जिसके बाद कोरोना वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 82 करोड़ के पार पहुंच गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार शाम 7 बजे तक 68,26,132 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई जिसके बाद वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 82,57,80,128 पहुंच गया है.

देश में कोरोना की स्थिति

वहीं बात करें देश में कोरोना के आंकड़ों की तो भारत में कोरोना संक्रमण के 26,115 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 3,35,04,534 हो गई है. जबकि इस दौरान 252 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,45,385 पर पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज अब घटकर 3.09 लाख हो गए हैं.