Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

आज फिर नए मामलों में हुई थोड़ी बढ़ोतरी, मौतें भी ज्यादा हुई


स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में 12885 नए सीओवीआईडी ​​-19 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के अब तक 3 करोड़ 43 लाख 21 हजार 025 मामले सामने आ चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 148579 हो गई जो 253 दिनों में सबसे कम है।

नई दिल्ली, । देश और दुनियाभर में आज दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। पिछले दो साल कोरोना वायरस के कारण बेहद ही कठीनता से बीते हैं। हालांकि, आज भी कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। भारत में काफी हद तक मामलों पर काबू पाया है, लेकिन दुनिया के कई ऐसे हिस्से भी हैं, जहां आज भी बेहद खतरनाक स्थिति बनी हुई है। वहीं, यह कहना गलत नहीं होगा, जब भारत में केस बढ़ेंगे तो वह काफी तेजी से संक्रमण फैलाएंगे। यह पहली और दूसरी लहर के दौरान देखा भी गया है। इस बीच देश में जो कोरोना के नए मामले आए हैं, उनमें 1000 के लगभग मामले बढ़े हैं और मौतों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में 12,885 नए सीओवीआईडी ​​-19 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के अब तक 3 करोड़ 43 लाख 21 हजार 025 मामले सामने आ चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,48,579 हो गई, जो 253 दिनों में सबसे कम है।