Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

आज फिर बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर का भाव


  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के तीन वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंचकर उतरने के बावजूद घरेलू स्तर पर गुरूवार को डीजल 30 पैसे और पेट्रोल 25 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 101.64 रूपर प्रति लीटर और डीजल 89.87 रूपए प्रति लीटर पर पहुंच गया।

कल यानि बुधवार को इन दोनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। मंगलवार को डीजल 25 पैसे प्रति लीटर और पेट्रोल 22 दिनों के बाद 20 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था। डीजल की कीमत पिछले सात दिनों में से पांच दिन में 1.25 रूपए प्रति लीटर चढ़ गया है। यूरोप में ऊर्जा संकट के कारण कच्चे तेल में लगातार सातवें दिनों की तेजी के बाद कल नरमी रही।