Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में भी लगातार बढ़ रहे ओमिक्रोन के मामले,


  1. इस्लामाबाद, । कोरोना के नए मामलों में उछाल को देखते हुए पाकिस्तान में भी पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 484 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही पाकिस्तानी मीडिया ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में तीन कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। एआरवाई न्यूज ने नेशनल कमांड एंड आपरेशन सेंटर (एनसीओसी) का हवाला देते हुए बताया कि देश में अब तक कुल 1,294,861 यानि 1 करोड़ 29 लाख 4 हाजर 8 सौ 61 कोरोना के कुल मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 28,921 यानि 28 हजार 9 सौ 21 हो गई है।

एनसीओसी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में पाकिस्तान में 50,661 यानि 50 हजार 6 सौ 61 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान में देश में 639 गंभीर मरीजों को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। एआरवाई न्यूज के अनुसार पाकिस्तान में कोरोना के सबसे अधिक 481,381 यानि 48 लाख, 1 हजार, 381 मामले सिंध में हैं। इसके बाद पंजाब में कोरोना के कुल 444,862 यानि 44 लाख 4 हजार 862 मामले हैं। तीसरे स्थान पर खैबर पख्तूनख्वा में 181,334 यानि 18 लाख, 1 हजार 334 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। कोरोना महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक देश की राजधानी इस्लामाबाद में कोरोना के कुल 108,564 यानि 1 लाख 8 हजार 564 मामले दर्ज किए गए हैं।

एआरवाई न्यूज ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 34,660 यानि 34 हजार 660 मामले, बलूचिस्तान में कोरोना के कुल 33,630 यानि 33 हजार 630 मामले और गिलगित बाल्टिस्तान में 10,429 यानि 10 हजार 429 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान में ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले भी तेजी से बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। इसे देखते हुए देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिंता जाहिर की थी कि देश में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच हालात बेकाबू हो सकते है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को देश में पांचवी लहर की दस्तक को लेकर चेतावनी जारी की है और लोगों से कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील भी की थी।