Latest News TOP STORIES उत्तर प्रदेश वाराणसी

आज बरसेगा अन्नपूर्णेश्वरी का खजाना



धनतेरस पर मां स्वर्ण अन्नपूर्णा की एक झलक पाने के लिए दूर दराज के भक्तों का काशी पहुंचना आरंभ हो गया है। वे न सिर्फ काशी पहुंच चुके हैं बल्कि शुक्रवार की दोपहर से ही कतार में भी लग चुके हैं। यह बात दीगर है कि माता के दर्शन उन्हें 18 अक्तूबर की भोर में 5 बजे से मिलेंगे।कतार में लग चुके भक्तों के लिए अन्नपूर्णा मंदिर की ओर से चाय, पानी और नाश्ते का प्रबंध किया गया है। काफी संख्या में मंदिर के सेवादार और नेमी भक्त, दर्शनार्थियों की सेवा में लगे हैं। मंदिर के महंत गोस्वामी शंकर पुरी महाराज ने कहा है कि मेरी पहली प्राथमिकता यह कि जितने भी भक्त आएं सभी को सहज और सुलभ दर्शन प्राप्त हो। स्वर्णमयी अन्नपूर्णा के पांच दिवसीय दर्शन को लेकर मंदिर प्रबंधन ने अपनी तरफ से तैयारी पूरी कर ली है। यह देश का एकमात्र मंदिर है जहां भक्तों को धनतेरस पर खजाने के साथ ही धान का लावा भी प्रसाद स्वरूप प्राप्त होता है। भक्तों की सेवा के लिए मंदिर प्रांगण में चिकित्सा शिविर भी लगाया गया है। दिव्यांगों को सुलभ दर्शन कराने के लिए सेवादारों की खास तैनाती है। वहीं पुलिस कमिश्नर सहित उच्चाधिकारियों ने शाम मंदिर पहुंच कर व्यवस्था का जायजा लिया।
————–