ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए 19 नवंबर, 1994 की तारीख बहुत स्पेशल रही है। यही वह दिन है जब नीली आंखों वाली यह सुंदरी मिस वर्ल्ड चुनी गई थी। आज से 28 साल पहले ऐश्वर्या ने न केवल अपनी खूबसूरती से, बल्कि टैलेंट के दम पर भी लोगों को काफी प्रभावित किया था। जिस वक्त ऐश्वर्या ने यह खिताब अपने नाम किया था, तब उनकी उम्र महज 21 साल थी। उन्होंने पूछे गए कई सवालों के अच्छे जवाब देकर 86 देशों की सुंदरियों को मुकाबले में कड़ी तरह से मात दी थी। ऐश्वर्या ने अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता जीती थी। इसके बाद उनके पास ऑफर्स की लाइन लग गई। उन्हें कई ब्रान्ड्स साइन करने लगे। धीरे-धीरे फिल्में भी मिलने लगीं। ऐश्वर्या सफलता की पहली सीढ़ी चढ़ती चली गईं, लेकिन इसकी शुरुआत तो तभी हो गई थी, जब उन्होंने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में पूछे गए सवाल का इंटेलिजेंट आंसर दिया। आज हम आपको वह सवाल बताने जा रहे हैं, जिसका जवाब देकर ऐश्वर्या ने यह प्रतियोगिता और वहां बैठे कई सारे जज का दिल, दोनों जीता था। ऐश्वर्या ने सवाल पूछने के लिए जज कैथरिन कैली लैंग को चुना था। फिर उनसे सवाल पूछा गया कि अगर आज आप यह प्रतियोगिता जीत जाएं तो क्या करेंगी और 1994 की मिस वर्ल्ड में क्या खूबियां होनी चाहिए? इसके जवाब में ऐश्वर्या ने कहा, ‘अभी हमने जितनी भी मिस वर्ल्ड देखीं, उन सबमें दया भाव था। उमें सिर्फ बड़े लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि उनके लिए भी दया थी, जिनके पास कुछ नहीं है। हमने ऐसे लोगों को देखा है, जो इंसान के बानए बैरियर- राष्ट्रीयता और रंग से आगे देख सकता है। हमें उनसे भी बढ़कर देखने की जरूरत है तभी एक असली मिस वर्ल्ड एक सच्चा इंसान बन कर उभरेगी।’