चंदौली

चंदौली। किसानों को कृषि से जुड़ी योजनाओं का पहुंचाए लाभ


चंदौली। जिला भूमि एवं जल संरक्षण मिशन समिति एवं कृषि विभाग व भूमि संरक्षण की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ईशा दुहन ने कहा कि भूमि एवं जल संरक्षण का कार्य कृषि की बुनियादी आवश्यकता है। जनपद स्तरीय अधिकारी कृषि से जुड़े योजनाओं को आपसी सामंजस्य स्थापित कर अधिक से अधिक लाभ किसानों तक पहुंचाएं। कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य उत्पादकता में वृद्धि करते हुए सकल उत्पादन बढ़ाकर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना है। कृषकों को पारदर्शी किसान सेवा योजना के पोर्टल से खेत, तालाब हेतु किसान द्वारा टोकन निकालकर ऑनलाइन प्रथम आवक प्रथम पावक के सिद्धांत पर बुकिंग आरंभ करने के 15 दिन पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। योजना की व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित हो। निर्धारित लक्ष्य का 1.50 गुना किसानों को खेत तालाब का प्रकार चुनते हुए ऑनलाइन टोकन बुक करने की व्यवस्था पोर्टल पर दी जाएगी। कहा कि कृषि के क्षेत्र में कृषकों को तकनीकी प्रशिक्षण समय-समय पर दिया जाय। कृषकों को खेती की विशेष तकनीक एवं वर्षा जल संचय एवं सूक्ष्म सिंचाई की पद्धतियों से अवगत कराने हेतु कृषकों को ब्लाक एवं जिला स्तर पर बेहतर प्रशिक्षण दिया जाय। योजना के क्रियान्वयन बेहतर ढंग से सुनिश्चित करें। कहा कि भूमि एवं जल संरक्षण के कार्यो का नियमित रूप से मॉनिटरिंग व सत्यापन किया जाए। बैठक में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, पं० दीन दयाल उपध्याय किसान समृद्धि योजना, मनरेगा एवं अन्य चयनित योजनाओं से सम्बन्धित कार्यों पर विचार विमर्श किया गया। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत तालाबों का निर्माण कराया जाना है। राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन योजनाए पंडित दीन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना, कापर्स ऑफ फण्ड की धनराशि से परियोजना क्षेत्र में मरम्मत हेतु कार्यों का विवरणए समतलीकरण एवं अवरोध बांधए पौधरोपण के कार्य कराए जाने सम्बन्धित विषयों पर भी चर्चा हुई।