पटना, । जीएसटी काउंसिल की 29 जून को हुई बैठक के बाद से ही खाद्यान्न बाजार में कीमतों में तेजी का सिलसिला शुरू हो गया था। खुले अनाज पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं थीं। व्यपारियों ने मंसूरगंज व महाराजगंज मंडी को बंद रख विरोध भी दर्ज कराया था। सोमवार से नये प्राविधान लागू होने के बाद कई वस्तुओं की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। यह तेजी पांच प्रतिशत से भी ज्यादा है। हालांकि कुछ वस्तुएं पुरानी दर पर भी बिक रही हैं क्योंकि नया पैक अभी बाजार में नहीं आया है।
जीएसटी से बचने के लिए 30 किलो की पैकिंग
नये प्राविधान के तहत 25 किलो से ज्यादा के प्री-पैक्ड खाद्यान्न पर जीएसटी नहीं लगाया गया है। साथ ही खुदरा दुकानदारों की ओर से पैक्ड फूड आइटम पर भी जीएसटी नहीं लगेगा। बिहार खुदरा विक्रेता महासंघ के महासचिव रमेश तलरेजा ने कहा कि आटा में तेजी आई है। चावल व दाल का भाव पहले ही बढ़ा दिया गया था। गुड़ में भी तेजी है। उन्होंने कहा कि खुदरा विक्रेता जिस दर पर खरीदारी करेंगे उस पर मार्जिन रख कर बेचेंगे। दरों को लेकर स्थिति स्पष्ट होने में कुछ समय लगेगा। महाराजगंज अनाज मंडी के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि अब जीएसटी से बचने के लिए 30 किलो की पैकिंग शुरू कर दी गई है। गेहूं में आज तेजी दर्ज की गई।
खाद्यान्न पूर्व की कीमत अब
- आटा- 28 से 30 रु 30 से 32 रुपये किलो
- चावल मंसूरी 24 से 26 26 से 28 रु किलो
- सुपर उसना 31 रु 35 रुपये किलो
- गेहूं 23-24 24 से 25 रुपये किलो
- चना दाल 70 रु 75 रुपये किलो
- अरहर दाल 105 110 रुपये किलो
- मूंग दाल 100 रुपये 110 रुपये किलो
- गुड़ 55 रुपये 60 रुपये किलो
- राज ब्रांड लस्सी
- 200 एमएल 14 15 रुपये
- लस्सी
- 160 एमएल 12 14 रुपये
- घी 560 595 रुपये किलो
- दही 105 रुपये 115 रुपये किलो