News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

आतंकवाद व अलगाववाद का शिकार रहा है भारत व इंडोनेशिया – NSA डोभाल


नई दिल्ली, । राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने मंगलवार को भारत और इंडोनेशिया के बीच शांति और सामाजिक सद्भाव की संस्कृति को बढ़ावा देने में उलेमा की भूमिका की सराहना की।  राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने दिल्ली के इस्लामिक कल्चरल सेंटर में आयोजित एक समारोह को संबोधित किया। 

इंडोनेशिया में भूकंप पर जताई संवेदना

NSA ने इंडोनेशिया में आए भूकंप के कारण हुए जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया। भूकंप के कारण जख्मी लोगों के लिए उन्होंने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। NSA ने दोनों देशों के बीच रक्षा व आर्थिक संबंध में प्रगति की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि हम अच्छे पड़ोसी हैं। उन्होंने कहा, ‘इंडोनेशिया में हाल ही में आए भूकंप से जान-माल के नुकसान से हम सभी को बहुत दुख हुआ है। दुख की इस घड़ी में भारत इंडोनेशिया के साथ खड़ा है।’

आतंकवाद और अलगाववाद से पीड़ित रहे हैं भारत-इंडोनेशिया

NSA ने कहा, ‘ दोनों देश आतंकवाद व अलगाववाद से पीड़ित रहे हैं। हालांकि काफी हद तक हमने चुनौतियों पर जीत हासिल कर ली है लेकिन सीमा पार आतंकवाद और ISIS से प्रेरित आतंकवाद की प्रक्रिया लगातार जोखिम बना हुआ है।’