नयी दिल्ली (आससे.)। कांग्रेस पार्टी ने लाल किला आतंकी हमले की घटना पर सवाल उठाते हुए केंद्र सरकार से सर्वदलीय बैठक और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर सवालों की बौछार करते हुए सरकार की जवाबदेही तय करने की भी मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आज पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को लाल किले की घटना को आतंकी हमला करार देने में 48 घंटे लग गए। उन्होंने सवाल किया कि आखिर यह देरी क्यों हुई। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री ने कहा था कि किसी भी आतंकी कार्रवाई को युद्ध माना जाएगा, हम जानना चाहते हैं कि इस पर क्या स्थिति है? खेड़ा ने कहा कि इस घटना के बाद सरकार को जवाबदेह होना चाहिए और देशवासियों को स्पष्ट जानकारी मिलनी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की ताकि सभी दल इस मामले पर चर्चा कर सकें। इसके अलावा, उन्होंने संसद का विशेष सत्र बुलाने की भी मांग की, जिससे संसद के माध्यम से जनता को भरोसा दिलाया जा सके। पवन खेड़ा ने कहा कि देश को वर्तमान में विश्वास बहाल करने की सख्त जरूरत है। उनका कहना है कि केवल सर्वदलीय बैठक और संसद सत्र के माध्यम से ही जनता में भरोसा कायम किया जा सकता है और सरकार की जवाबदेही सुनिश्चित हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की धीमी प्रतिक्रिया और स्पष्ट निर्देश न होने से आम जनता में चिंता और असमंजस की स्थिति पैदा होती है। उन्होंने आशा जताई कि सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से लेगी और समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।
—————





