Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

आदमपुर उपचुनाव : कांग्रेस प्रत्‍याशी जेपी के काफिले पर हमला करने के मामले में पुलिस ने शुरू की जांच


हिसार: आदमपुर उप चुनाव में हार होते देख मतगणना केंद्र से बाहर आए प्रत्याशी जय प्रकाश के काफिले पर महाबीर स्टेडियम के बाहर हमला करने के मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने मौके पर जाकर जांच की है और मामले में सीसीटीवी और अन्य वीडियो फुटेज जुटाए हैं। मामले में पुलिस का कहना है कि वे जेपी की शिकायत पर जांच कर रहे है। जांच के आधार पर आरोपितों पर केस दर्ज किया जाएगा। मामले में कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी थी।

शिकायत में जय प्रकाश ने लिखा था कि महाबीर स्टेडियम से दोपहर एक बजे के करीब मतगणना केंद्र से बाहर आए थे। उनके साथ उनके कई समर्थक भी थे। वह अपने समर्थकों के साथ गाड़ियों में बैठकर लक्ष्मीबाई चौक की तरफ जा रहे थे, उस दौरान बाहर जश्न मना रही भीड़ ने उनकी गाड़ियों को घेर लिया। उस दौरान उनकी गाड़ी को देखकर किसी ने नारेबाजी शुरु कर दी, उस दौरान भीड़ से गाड़ियों को निकालने का प्रयास किया तो अचानक से कुछ लोगों ने हुटिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस हरकत में आई और काफिले को घेरे में ले लिया।

पुलिस ने भीड़ से किसी तरह गाड़ियों को बाहर निकलवाया। जेपी ने शिकायत में आरोप लगाया कि यह हमला साजिश के तहत कुलदीप बिश्नोई और भव्य बिश्नोई के इशारे पर उसके समर्थको द्वारा व कुछ अन्य असामाजिक तत्वों द्वारा किया गया। आरोप है कि समर्थको ने लोहे की राड, तेजधार हथियार और लाठी-डंडो व पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में कुछ लोगाें की पहचान हुंई है।

शिकायत में राकेश, सुभाष, शिवांश, सुरेंद्र, मुकेश, किशोरी, सुनील, संतलाल, सुंदर, सुशील, अमित आदि पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। बताया कि उनके साथ बिल्लू नाम का व्यक्ति गाड़ी में ड्राइवर था। उनके साथ गनमैन जसमेर, गनमैन सुनील व जगजीत सिंधु उर्फ जंगी, सतेंद्र सहारण, जिला युवा कांग्रेस प्रधान धर्मबीर गोयत, सुबे सिंह आर्य सहित अन्य लोग थे। वे सभी बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर वहां से निकले, नहीं तो ये लोग जान से मार देते।