Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय साप्ताहिक

आपकी गाड़ी के धुएं से गर्म हो रहे हैं समुद्र, जानिए कैसे फेल हो रहा धरती को ठंडा रखने का सिस्टम


नई दिल्ली,  आपकी गाड़ियों से निकलने वाला धुआं समुद्र का तापमान बढ़ाने के साथ ही धरती को तेजी से गर्म कर रहा है। जी हां, ये सच है। अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों के एक समूह ने अपने अध्ययन में इस बात को साबित किया है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, हवा में बढ़ती ओजोन की मात्रा से समुद्रों का तापमान तेजी से बढ़ रहा है। इसके चलते आने वाले समय में जलवायु में बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं। आपने पढ़ा होगा कि वायुंडल के ऊपर मौजूद ओजोन की परत सूरज से आने वाली खतरनाक किरणों से हमारी रक्षा करती है। लेकिन प्रदूषण के चलते वायुमंडल के निचले स्तर पर बढ़ते ओजोन के स्तर से जलवायु परिवर्तन को बढ़ावा मिला है।

 

नेचर क्लाइमेट चेंज शोधपत्र में प्रकाशित एक शोध जिसे वैज्ञानिकों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम और कैलिफोर्निया रिवरसाइड विश्वविद्यालय के नेतृत्व में किए किया गया, में दावा किया गया है कि वायुमंडल के निचले स्तर में बढ़ती ओजोन ने विशेष रूप से दक्षिणी महासागर को तेजी से गर्म किया है। अध्ययन से पता चलता है कि वायुमंडल के निचले स्तर पर ओजोन न केवल एक प्रदूषक है, बल्कि जलवायु परिवर्तन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।