- जुलाई का महीना शुरू होते ही आम लोगों पर महंगाई का एक और झटका लगा है। पेट्रोल-डीजल और दूध के बढ़े दामों के बीच रसोई गैस की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों ने सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस पर 25.50 रुपये का इजाफा कर दिया है। वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर के कीमतों में 84 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
गुरुवार को सामने आए अपडेट के अनुसार, सब्सिडी वाले घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में आज से 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है। 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 834.50 रुपये होगी। दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर की कीमत में भी 76 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, अब इसकी कीमत 1,550 रुपये होगी।
इसके अलावा कोलकाता में 14.2 किलो वाला सिलिंडर 861 रुपये, मुंबई में 834.5 रुपये और चेन्नई में 850 रुपये में मिल रहा है। वहीं 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफे के बाद कोलकाता में 1651.5 रुपये, मुंबई में 1507 रुपये और चेन्नई में 1687.5 रुपये हो गई है।